नोएडा, 2 फरवरी : उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर आठ में रहने वाली एक युवती के साथ एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस प्रवक्ता धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि सेक्टर आठ में रहने वाली एक युवती ने थाना फेस- वन में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अनिल राठौर नामक व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ काफी दिनों तक बलात्कार किया. यह भी पढ़ें : Kerala: स्टिंग ऑपरेशन ने हेल्थ कार्ड योजना का किया भंडाफोड़, रिश्वत लेने वाला डॉक्टर सस्पेंड
उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके साथ कथित रूप से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.