रांची हिंसा: झारखंड सरकार ने आरोपियों का पोस्टर जारी करने पर रांची के एसएसपी से सफाई मांगी
रांची हिंसा (Photo: ANI)

रांची, 16 जून : झारखंड की राजधानी रांची में बीते शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के कथित आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर जारी किए जाने के एक दिन बाद राज्य के गृह सचिव राजीव अरुण इक्का ने बुधवार शाम वारिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से इस कथित ‘गैरकानूनी’ गतिविधि पर स्पष्टीकरण मांगा है.

उल्लेखनीय है कि राज्य की राजधानी में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाने के बाद पुलिस ने ‘‘तकनीकी त्रृटि’’ के कारण इन्हें वापस ले लिया था. पुलिस ने कहा था कि वह त्रृटि को ठीक कर पोस्टर जारी करेगी. यह भी पढ़ें: Prophet Row: यूपी हिंसा मामले में अबतक 357 आरोपी गिरफ्तार, सबसे ज्यादा इस शहर में हुई गिरफ्तारी

गृह, कारागार और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव इक्का ने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यह कानून सम्मत नहीं है और नौ मार्च 2020 को माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन है....’’