श्रीनगर, 18 जुलाई: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट एक अहम अग्रिम चौकी का शनिवार को दौरा किया. रक्षा मंत्री के साथ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे नॉर्थ हिल चौकी पहुंचे जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने सीमा पर हालात के संबंध में उन्हें जानकारी दी. सिंह ने सैनिकों के साथ बातचीत की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा में एलओसी के निकट एक अग्रिम चौकी का आज दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बातचीत की."
रक्षा मंत्री ने कहा, "हमें हर हालात में देश की रक्षा करने वाले इन बहादुर और जाबांज सैनिकों पर गर्व है." इससे पहले रक्षा मंत्री ने सुबह अमरनाथ गुफा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की थी. उन्होंने जम्मू कश्मीर के दौरे के दूसरे दिन अमरनाथ गुफा के दर्शन किए. अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा हालात की समीक्षा की थी.
#WATCH Defence Minister Rajnath Singh inspected arms and ammunition during his visit to a forward post near LoC in Kupwara district, J&K, earlier today pic.twitter.com/syjxRmToVM
— ANI (@ANI) July 18, 2020
यह भी पढ़ें: लद्दाख में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- दुनिया की कोई ताकत हमारी एक इंच जमीन नहीं छीन सकती
उन्होंने सशस्त्र बलों से पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा. उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों से पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भी कहा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)