Rajasthan: बदमाशों को हथियार देने आये दो तस्कर गिरफ्तार, अवैध हथियार व कारतूस बरामद

राजस्थान पुलिस के गैंगस्टर-रोधी कार्य बल ने धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में डकैतों एवं स्थानीय बदमाशों को अवैध हथियार की आपूर्ति करने आए दो बदमाशों को पकड़ कर उनके कब्जे से 20 आग्नेयास्त्र एवं 32 कारतूस बरामद किए.

Credit-Twitter X

जयपुर, 17 मार्च : राजस्थान पुलिस के गैंगस्टर-रोधी कार्य बल ने धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में डकैतों एवं स्थानीय बदमाशों को अवैध हथियार की आपूर्ति करने आए दो बदमाशों को पकड़ कर उनके कब्जे से 20 आग्नेयास्त्र एवं 32 कारतूस बरामद किए. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गैंगस्टर-रोधी कार्य बल एवं अपराध) दिनेश एम.एन. ने बताया कि दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी में दबिश देकर अवैध हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्करों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंगस्टर-रोधी कार्य बल की टीम ने मांगरोल रोड पर एक ढाबे के पास दबिश दी जहां प्लास्टिक की बोरी लेकर खड़े दो व्यक्ति पुलिस को देख घबराकर खेतों में भागने लगे. पुलिस टीम ने घेरकर उन दोनों को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान मध्यप्रदेश निवासी इंद्रलाल कुशवाहा (50) एवं धौलपुर निवासी नरेंद्र सिंह कुशवाहा (38) के रूप में की गई है. यह भी पढ़ें : Elvish Yadav Arrested: एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तारी के बाद लगा NDPS एक्ट, सांपों के जहर की तस्करी का आरोप

अधिकारी के मुताबिक, दोनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे हथियार व कारतूस डांग क्षेत्र में डकैतों एवं अन्य अपराधियों तक पहुंचाने के लिए नारायण लोधा नामक व्यक्ति से लाये थे. उन्होंने बताया कि सूचना पर दोनों तस्करों को साथ लेकर टीम ने नारायण के खेत में बनी फैक्टरी में दबिश दी, जहां अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

Share Now

\