देश की खबरें | अभ्यर्थियों की सूची विभागों को भेजे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड : गहलोत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 22 सितम्बर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे भर्ती में स्वीकृत पदों के तीन गुना चयनित अभ्यर्थियों की सूची सम्बन्धित विभाग को भेजे ताकि अभ्यर्थियों के ज्वाइन नहीं करने की स्थिति में संबंधित विभाग को बार-बार चयन बोर्ड से सूची नहीं मंगवानी पड़े।

यह भी पढ़े | Jamia to Conduct Admission Tests for UG, PG Private Courses: जामिया में यूजी, पीजी वार्षिक परीक्षा (प्राइवेट) 2020 शुरू.

इससे अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिये बुलाने एवं उनकी ज्वाइनिंग का काम समय पर पूरा हो सकेगा।

गहलोत मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग की समीक्षा कर रहे थे।

यह भी पढ़े | Bada Business ‘Retail Ka Mahakumbh Event’ 2020: 27 सितंबर को Dr Vivek Bindra के साथ होगा रिटेल पर विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन वेबिनार, दोपहर 12 बजे से YouTube पर ऐसे देखें लाइव.

उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों की पूरी सूची विभाग को एक साथ उपलब्ध नहीं होने से अभ्यर्थियों को समय पर ज्वाइन कराने में कठिनाई होती है।

वर्तमान व्यवस्था में चयन बोर्ड द्वारा डेढ़ गुना अभ्यर्थियों की सूची विभाग को भेजी जाती है। अब तीन गुना चयनित अभ्यर्थियों की सूची मिलने से विभाग को ज्वााईन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की जगह मेरिट में नीचे के अभ्यर्थियों को पोस्टिंग देने में आसानी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों द्वारा स्थानांतरण के लिए सिर्फ आनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाएं। आफलाइन भेजे गये आवेदन पर किसी तरह का विचार नहीं किया जाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)