कोरोना संकट के बीच राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट
पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि (Photo Credits: IANS)

जयपुर, सात मई. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने पेट्रोल (Petrol) व डीजल (Diesel)  पर मूल्य वर्धित कर (वैट) की दरों में बृहस्पतिवार को बढ़ोतरी कर दी जिससे राज्य में इनके दाम बढ़ गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में पेट्रोल पर वैट दो प्रतिशत बढ़कर 38 प्रतिशत व डीजल पर एक प्रतिशत बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है.

राज्य के वित्त विभाग ने बृहस्पतिवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की. बढ़ी हुई दरें शुक्रवार से लागू होंगी. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन (Lockdown in India) की अवधि में राज्य सरकार पहले भी तीन बार ये दरें बढ़ा चुकी है. यह भी पढ़े-कोरोना संकट: राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट बोले-केंद्र सरकार को करनी चाहिए आर्थिक पैकेज की घोषणा, अब नहीं कर सकते तो कब करेंगे

ANI का ट्वीट-

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को दो और लोगों की मौत हो गयी और राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 95 हो गयी है. इस बीच संक्रमण के 38 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,355 हो गयी है.