कोरोना संकट: राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट बोले-केंद्र सरकार को करनी चाहिए आर्थिक पैकेज की घोषणा, अब नहीं कर सकते तो कब करेंगे
सचिन पायलट (Photo Credits-ANI Twitter)

जयपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप देश में रोजाना बढ़ रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामलो में भी कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) को 17 मई तक बढ़ाया गया है. कोरोना के मद्देनजर विपक्ष शुरू से ही केंद्र सरकार पर हमलावर रहा है. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) के डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Deputy CM Sachin Pilot) ने केंद्र से आर्थिक पैकेज देने की मांग की है. पायलट ने कहा कि अगर सरकार अभी पैकेज नहीं देगी तो कब देगी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार  सचिन पायलट ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता लगभग न के बराबर है. केंद्र को राज्य सरकारों और जरूरतमंदों के लिए पैकेज की घोषणा करनी चाहिए. यदि वे अब ऐसा नहीं करते हैं तो कब करेंगे? यह भी पढ़े-राजस्थान सरकार ने किसी भी प्रवासी मजदूर से नहीं लिया ट्रेन का किराया: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि राजस्थान में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 3 हजार 158 पहुंच गई है. जबकि 89 लोगों की मौत कोविड-19 के चलते हुई है. साथ ही 1 हजार 525 ऐसे हैं जो इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 49 हजार 391 पहुंच गई हैं. जबकि 1694 की मौत हुई है.