जयपुर, आठ जनवरी भारतीय सेना के एक जवान की कथित आत्महत्या के मामले में जयपुर जिले में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शाहपुरा के पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि जवान कृष्ण कुमार यादव ने जम्मू-कश्मीर में आत्महत्या कर ली थी और बुधवार को उसका शव शाहपुरा के अमरसर में उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि जवान का अंतिम संस्कार बुधवार किया गया।
कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार यादव के तीन पन्नों के सुसाइड नोट के आधार पर उसके पिता ने मंगलवार को सुमन यादव नाम की महिला समेत चार लोगों के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया कि जवान के पिता का आरोप है कि आरोपियों ने उससे 15 लाख रुपए की वसूली की और उसे ब्लैकमेल किया जिसके कारण दबाव में आकर उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली।
यादव जम्मू-कश्मीर में तैनात था और उसने कथित रूप से खुद को गोली मार ली थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)