संतोख चौधरी के निधन के चलते कांग्रेस ने यात्रा 24 घंटे के लिए रोकी
कांग्रेस (Photo Credits Facebook)

चंडीगढ़, 14 जनवरी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता संतोख सिंह चौधरी (Santokh Singh Chowdhary) के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने दो बार सांसद रहे 76 वर्षीय चौधरी को परिश्रमी नेता तथा कांग्रेस का मजबूत स्तंभ बताया.

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘श्री संतोख सिंह चौधरी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. वह जमीन से जुड़े परिश्रमी नेता, एक नेक इंसान और कांग्रेस परिवार के मजबूत स्तंभ थे जिन्होंने युवा कांग्रेस से सांसद तक अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित किया. शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’’ चौधरी का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से आज निधन हो गया. यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता शशि थरूर का दावा, 2024 में भी बनेगी BJP की सरकार, 50 सीटों का होगा नुकसान

पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बताया कि दो बार सांसद रहे चौधरी जलंधर के फिल्लौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पदयात्रा में भाग लेते समय बेहोश हो गए थे. यात्रा में मौजूद रहे बाजवा ने बताया कि चौधरी को एम्बुलेंस के जरिए फगवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.