देश की खबरें | रायबरेली :पेशी पर हवालात से ले जाते समय कैदी ने सिपाही की आंख में झोंका मिर्च

पुलिस के मुताबिक सिपाही को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है और उसकी तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सिपाही की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार अमेठी जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी सैफ उर्फ इमरान एक महिला व उसकी बेटी की हत्या व चोरी के मामले में जिला कारागार में बंद है। सोमवार को उसे पेशी पर न्यायालय ले जाया गया था।

उन्होंने बताया कि अदालत परिसर स्थित हवालात से सिपाही उसे न्यायालय ले जा रहा था, तभी उसने सिपाही की आंख में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया। इसके बाद कैदी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया।

सिंह ने बताया कि इसके बाद उसे हवालात में बंद किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)