मुंबई, दो दिसंबर मुंबई पुलिस के एक अधिकारी पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट करने के बाद अपने घर से ‘लापता’ हुआ 25 वर्षीय एक व्यक्ति 15 घंटे बाद सोमवार को लौट आया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शुभम ओझा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि उसके ‘सह-जीवन’ (लिव-इन) साथी के इशारे पर एक पुलिस अधिकारी ने एक मामला दर्ज कर उसका उत्पीड़न किया एवं उससे पैसे ऐंठे।
शुभम के पिता ने सोमवार सुबह घाटकोपर पुलिस से संपर्क किया एवं गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। उसके बाद पुलिस ने 25 वर्षीय इस युवक की तलाश शुरू की।
एक वीडियो में शुभम ने कहा कि अगर उसकी मौत होती है तो इसके लिए मुंबई पुलिस जिम्मेदार होगी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुभम सोमवार दोपहर को घर लौट आया।
उन्होंने कहा कि शुभम ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या करने की सोची थी, लेकिन बाद में इरादा बदल दिया। उन्होंने कहा कि शुभम द्वारा लगाए गए आरोपों का सत्यापन किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)