देहरादून, 11 मार्च : उत्तराखंड में भाजपा को मिली शानदार जीत के एक दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया . यहां राजभवन में राज्यपाल लेफि्टनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि नया जनादेश मिलने और पुरानी सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्होंने राज्यपाल को अपना और अपने मंत्रिमंडल का त्यागपत्र सौंप दिया है .
निवर्तमान सरकार के कैबिनेट सहयोगी, सतपाल महाराज, गणेश जोशी और स्वामी यतीश्वरानंद भी इस दौरान धामी के साथ थे बृहस्पतिवार को घोषित विधानसभा चुनाव परिणाम के अनुसार भाजपा ने 70 में 47 सीटें अपने नाम कर दो तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल किया लेकिन पार्टी को जीत तक ले जाने वाले मुख्यमंत्री धामी स्वयं अपनी सीट बरकरार रखने में विफल रहे . यह भी पढ़ें : CBSE 10th-12th Board Exam Update: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-II परीक्षा 26 अप्रैल से, इस बार दो पालियों में नहीं होगा एग्जाम
तीसरी बार विधायक बनने का प्रयास कर रहे धामी को खटीमा सीट पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष भुवनचंद्र कापडी के हाथों शिकस्त मिली .