अमृतसर, 28 सितंबर. सिखों की शीर्ष धार्मिक संस्था ‘शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी)’ ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 981 करोड़ रुपये के सालाना बजट को सोमवार को मंजूरी दे दी.
सिख गुरद्वारों और शिक्षण संस्थानों के कामकाज का प्रबंधन देखने वाली एसजीपीसी का बजट पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत कम कर दिया गया। 2019-20 का सालाना बजट 1,205 करोड़ रुपये था. यह भी पढ़ें-Punjab: पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा- किसानों के हितों की रक्षा के लिए सभी विकल्पों को खंगाल रहा हूं
एसजीपीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल के पर्यवेक्षण में बजट पारित किया गया और एसजीपीसी महासचिव हरजिंदर सिंह धामी ने इसे प्रस्तुत किया.