मानसा (पंजाब), 3 जून : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद शुक्रवार को उनके घर पहुंचे. मान शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए मूसा गांव पहुंचे .
इसके मद्देनज़र मूसेवाला के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि मानसा जिले में बीती 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला (28) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह भी पढ़ें : ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 जून को पेश होने का समन जारी किया
राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा कम किए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी. मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त हमले में घायल हो गए थे.