देश की खबरें | पंजाब: कोविड-19 से अब तक 46 की मौत, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या हुई 2,342
जियो

चंडीगढ़, दो जून पंजाब में मंगलवार को कोविड-19 के 41 मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई। इन नये मामलों के आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,342 हो गई।

वहीं, राज्य में अब तक कोविड-19 से 46 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, अमेरिका में आयोजित होने वाले G-7 में भाग लेने का न्योता: 2 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लुधियाना और पठानकोट जिले से मौत का मामला सामने आया।

यह भी पढ़े | Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता से की अपील, कहा- लोग दो दिन घरों के अंदर रहें.

एक चिकित्सकीय बुलेटिन के अनुसार ताजा सामने आए 41 मामलों में से 11 अमृतसर के हैं और आठ पठानकोट के हैं।

बुलेटिन के अनुसार संगरूर से छह, लुधियाना से चार, अमृतसर, मोगा, कपूरथला और गुरदासपुर से दो-दो और शहीद भगत सिंह नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और फरीदकोट से संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया।

बुलेटिन में कहा गया कि इनमें से 15 मरीज पंजाब के बाहर संक्रमण के शिकार हुए थे।

पंजाब के विभिन्न अस्पतालों से 17 कोरोना वायरस मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

इसके साथ ही राज्य में अब तक 2,017 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 279 लोगों का उपचार चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)