आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा मर्डर केस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच कल कडकडडूमा कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी.
Delhi Police Crime Branch will file charge sheets in Karkardooma Court tomorrow in the murder case of Intelligence Bureau Officer Ankit Sharma and Rajdhani School violence case during North East Delhi violence in February this year: Sources— ANI (@ANI) June 2, 2020
निसर्ग चक्रवात तूफान के चलते मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कल आने वाली सिर्फ 12 विमान संचालित की जाएंगी.
#CycloneNisarga - Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport will be operating only 12 arrival flights on June 3. The flights will be operated by 4 airlines which include Air Asia India, Air India, GoAir and SpiceJet to 10 sectors: GVK Mumbai International Airport— ANI (@ANI) June 2, 2020
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 4000 का आंकड़ा पार कर गई. मंगलवार को कोविड-19 के 151 नए मरीजों की पहचान हुई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,096 तक पहुंच गई. राज्य में कोरोना से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 4000 का आंकड़ा पार कर गई. मंगलवार को कोविड-19 के 151 नए मरीजों की पहचान हुई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,096 तक पहुंच गई. राज्य में कोरोना से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है
Cyclone Nisarga तूफ़ान के चलते इंडिगो ने मुंबई से कल 17 विमान को रद्द किया हैं.
#CycloneNisarga: IndiGo has cancelled 17 flights to and from Mumbai, to only operate three flights from #Mumbai tomorrow.— ANI (@ANI) June 2, 2020
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, अमेरिका में आयोजित होने वाले G-7 में भाग लेने का न्योता
PM Narendra Modi had a telephone conversation today with US Pres Donald Trump. Pres Trump extended an invitation to PM Modi to attend the next G-7 Summit to be held in USA: Prime Minister's Office pic.twitter.com/HhwLnhRJwH— ANI (@ANI) June 2, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना के मंगलवार को 2,287 नए मरीज पाए गए हैं.
103 deaths and 2,287 new #COVID19 positive cases reported in Maharashtra, taking the total number of cases in the state to 72,300. 1225 patients discharged today, 31,333 patients discharged after full recovery till date: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/B3ZnLLNZc5— ANI (@ANI) June 2, 2020
बिहार में 14 साल की नाबालिक से गैंगरेप मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Bihar: 4 people have been arrested in connection with the alleged gangrape of a 14-year old girl from Nepal in Patna. Aarti Jaiswal, Station Incharge, Women Police Station, Patna says, "We've arrested 4 men, search for 2 more is on. Accused have confessed to committing the crime" pic.twitter.com/TfWd4aINBH— ANI (@ANI) June 2, 2020
पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर के एक मंदिर में पूजा-पाठ के दौरान जमा लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का किया उल्लंघन
West Bengal: Social distancing norms were violated as people gathered to offer prayers at a temple in Durgapur.
State Government allowed all religious places to reopen from June 1 with not more than 10 people allowed inside the premises at a time.#Unlock1 pic.twitter.com/DwNvCEFtQZ— ANI (@ANI) June 2, 2020
पंजाब में आज कोरोना वायरस 41 नए मरीज पाए गए हैं. इस तरह राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 2342 हो गई है.
41 new COVID19 positive cases reported in Punjab today; the total number of positive cases in the state is now 2342: State Health Department pic.twitter.com/2E6FazHPEz— ANI (@ANI) June 2, 2020
1 जून से देश में अनलॉक-1 के बाद से कई तरह की छुट दी गई है लेकिन वहीं कच्चे तेल में और सीएनजी के बाद में बढ़त की गई है. इस बीच आज सुबह 6 बजे से दिल्ली सरकार द्वारा सीएनजी के दाम में प्रति किलो 1 रुपये बढ़ोतरी लागु होगी. गौरतलब है कि राजधानी में इससे पहले सीएनजी का रेट 42 रुपये प्रति किलो था. जिसमे बदलाव के बाद अब ग्राहकों को एक किलो सीएनजी के लिए 43 रुपये देने होंगे.
वहीं देश में लॉकडाउन 5.0 का आज दूसरा दिन है और इसे अनलॉक 1 भी नाम दिया जा रहा है. पिछले करीब दो महीने से देशभर में लागू पाबंदियां अब धीरे-धीरे हटने लगी हैं. लेकिन इस बीच राजधानी दिल्ली में आसपास के शहरों से काम के लिए आने वालों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि आज से अगले एक हफ्ते तक दिल्ली के बॉर्डर सील हैं. अब सिर्फ पास वालों को ही एंट्री दी जाएगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बताते चलें कि संविधान के पहले अनुच्छेद में ही लिखा है कि इंडिया यानी भारत. अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब देश एक है तो नाम एक क्यों नहीं. ये मामला एक याचिका के रूप में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है, जिस पर आज सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता की दलील है कि इंडिया शब्द गुलामी की निशानी है और इसीलिए उसकी जगह भारत या हिंदुस्तान का इस्तेमाल होना चाहिए.