नयी दिल्ली, 3 मई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को अक्षय तृतिया, परशुराम जयंती और बसव जयंती पर शुभकामनाएं दीं. बसव जयंती 12वीं शताब्दी के दार्शनिक और समाज सुधारक बसवेश्वर के जन्म के उपलक्ष्य में मनायी जाती है.
प्रधानमंत्री ने बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, "उनके संदेश और आदर्श दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं." एक अन्य ट्वीट में उन्होंने देशवासियों को परशुराम जयंती पर बधाई दी. यह भी पढ़ें : Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा आज से शुरू, जानें रोजाना कितने श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
उन्होंने कहा, "भगवान परशुराम दया और करुणा के साथ ही अपने शौर्य और पराक्रम के लिए पूजनीय हैं." अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं कामना करता हूं कि यह विशेष दिन सभी के जीवन में समृद्धि लाए."