देश की खबरें | मप्र में अगले महीने होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी : मोहन यादव

इंदौर, 11 जनवरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि राज्य में औद्योगीकरण को रफ्तार देने के मकसद से राजधानी भोपाल में फरवरी के दौरान आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में 24 और 25 फरवरी को वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’’का आठवां संस्करण आयोजित होगा। प्रदेश सरकार औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए हर दो साल में यह आयोजन करती है।

मुख्यमंत्री यादव ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘भोपाल में फरवरी में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी इस आयोजन का मान बढ़ाएंगे।"

उन्होंने बताया कि सूबे के अलग-अलग स्थानों पर अब तक आयोजित छह क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलनों में कुल चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं और इनके मूर्त रूप लेने पर तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 16 जनवरी को सातवां क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन शहडोल में आयोजित होगा।

यादव ने इंदौर पहुंचने से पहले, आदिवासी बहुल बड़वानी जिले में करीब 2,491 करोड़ रुपये की लागत वाली दो सिंचाई परियोजनाओं की नींव रखी।

उन्होंने बताया कि दोनों परियोजनाओं से करीब 50,000 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में फिलहाल 48 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा है और सिंचित रकबे को अगले पांच साल में बढ़ाकर एक करोड़ हेक्टेयर पर पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।

यादव ने इंदौर में रेती मंडी रोड पर नर्मदा नदी की प्रतिमा का अनावरण और मां नर्मदा चौराहे के सौंदर्यीकरण के कामों का लोकार्पण भी किया।

उन्होंने इस मौके पर आयोजित समारोह में कहा कि प्रदेश सरकार नर्मदा नदी के परिक्रमा पथ पर कई विकास कार्य कर रही है जिनमें तीर्थ यात्रियों के लिए ठहरने के स्थानों का निर्माण और स्नान व पूजा-पाठ की सुविधा के वास्ते घाटों से जुड़े काम शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर इंदौर जिले के कलारिया गांव में विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण भी किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)