देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने सावरकर की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
जियो

नयी दिल्ली, 28 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता सेनानी और हिन्दुत्व विचारक वीर सावरकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत से लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिये प्रेरित किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ उनकी जयंती पर मैं साहसी वीर सावरकर को नमन करता हूं । हम उनको उनकी बहादुरी, स्वतंत्रता आंदोलन में अनेक लोगों को भाग लेने के लिये प्रेरित करने और सामाजिक सुधार के कार्यो के लिये याद करते हैं । ’’

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: आर्थिक तंगी से परेशान दो प्रवासी मजदूरों ने की आत्महत्या.

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ मई 2018 के 'मन की बात’ कार्यक्रम में सावरकर को लेकर अपने उल्लेख वाली आडियो क्लिप भी जारी की ।

मोदी ने कहा था कि यह दुख की बात है कि हम लंबे समय तक 1857 की घटनाओं को केवल विद्रोह या सिपाही विद्रोह कहते रहे । वास्तव में उस घटना को कम करके आंका गया ।

यह भी पढ़े | टिड्डी दल का आक्रमण: किसानों के दुश्मन से डीजे, ढोल-नगाड़े समेत इन अनोखे तरीकों से किया जा रहा मुकाबला.

उन्होंने था कि वीर सावरकर पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ हुए भारतीय वीरों के संघर्ष को देश की आजादी की पहली लड़ाई कहने की हिम्मत की ।

गौरतलब है कि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 1883 में आज ही के दिन हुआ था ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)