नयी दिल्ली, 30 जुलाई : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं तथा केंद्र सरकार राज्य को हर जरूरी मदद मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस हादसे पर लोकसभा में दिए गए वक्तव्य में बताया कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा 49 शवों को निकाला जा चुका है. करीब 250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
राय ने बताया कि प्रधानमंत्री स्थिति पर नजर रख रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से फोन पर बात की है और हर जरूरी सहायता का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह भूस्खलन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. अब तक 49 शवों को निकाला गया है, कई घायल हैं. दो लोगों को मलबे से जीवित बचाया गया है. लगभग 250 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.’’ राय ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को मौके पर रवाना किया है.’’ यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की प्रत्येक ग्रामसभा में पंचायत सचिवालय का निर्माण किया गया : योगी आदित्यनाथ
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं तथा सेना की दो टुकड़ियां भी पहुंच रही हैं. राय ने बताया कि भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उतरने में दिक्कत हो रही है. उनका कहना था कि गृह मंत्रालय के दोनों नियंत्रण कक्ष स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आवश्यकता पड़ने पर और मदद भेजी जाएगी...मैं सदन को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मोदी सरकार राज्य सरकार को हर संभव मदद देने को प्रतिबद्ध है.’’