प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के लिए सुझाव आमंत्रित किए
PM Modi - Photo Credits ANI

नयी दिल्ली, 19 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए शुक्रवार को नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं. इस कार्यक्रम का प्रसारण 28 जुलाई को होगा. यह ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 112वां संस्करण होगा. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि विशेष रूप से कई युवा समाज में परिवर्तन लाने के लक्ष्य से किये जा रहे सामूहिक प्रयासों को रेखांकित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस महीने के ‘मन की बात’ के लिए बहुत से सुझाव मिल रहे हैं, जो रविवार 28 तारीख को प्रसारित होगा. यह देखकर खुशी हुई कि कई युवा, विशेष रूप से हमारे समाज को बदलने के उद्देश्य से किए जा रहे सामूहिक प्रयासों को रेखांकित कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप माय गोव नमो ऐप पर सुझाव साझा कर सकते हैं या 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं.’’ यह भी पढ़ें : मानसून ‘ऑफर’ को उत्तर प्रदेश की जनता और भाजपा कार्यकर्ता 2027 में फिर 47 पर समेटेंगे: केशव प्रसाद मौर्य

इस कार्यक्रम की 111वीं कड़ी का प्रसारण 30 जून को हुआ था. मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद ‘मन की बात’ की यह पहली कड़ी थी. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव के दौरान इस कार्यक्रम का प्रसारण स्थगित कर दिया गया था. ‘मन की बात’ के पिछले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान चलाने का आह्वान किया था.