पोर्ट ब्लेयर, 10 फरवरी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की पांच दिवसीय यात्रा पर 19 फरवरी को यहां पहुंचेंगी. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. वर्ष 2022 में भारत के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद मुर्मू की यह द्वीपसमूह की पहली यात्रा होगी.
राष्ट्रपति 19 फरवरी को दोपहर करीब एक बजे पोर्ट ब्लेयर में ‘आईएनएस उत्क्रोश’ पहुंचेंगी जहां उनका स्वागत लेफ्टिनेंट गवर्नर एडमिरल (सेवानिवृत्त) डी. के. जोशी, अंडमान और निकोबार कमांड (सीआईएनसीएएन) के कमांडर-इन-चीफ एयर मार्शल साजु बालाकृष्णन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी करेंगे. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 19-23 फरवरी तक अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति सेल्युलर जेल, स्वराज द्वीप जिसे हैवलॉक द्वीप समूह के नाम से जाना जाता है, कैम्पबेल बे, इंदिरा प्वाइंट (भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु) का दौरा करेंगी.
द्वीप के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए वह विभिन्न समुदायों और अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगी. राष्ट्रपति की द्वीपसमूह की निर्धारित यात्रा के तहत केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंड ग्लाइडर, मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी), गर्म हवा के गुब्बारों में यात्रा समेत अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)