मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा के अन्य भाजपा नेताओं ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
सीएम प्रमोद सावंत

पणजी, 16 मार्च : गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं ने बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब चुनाव नतीजे घोषित होने के छह दिन बाद भी राज्य में भाजपा विधायक दल की बैठक नहीं बुलायी गयी है. सावंत के साथ भाजपा के गोवा प्रदेश प्रभारी सीटी रवि और प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनवड़े ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘डॉ. प्रमोद सावंत और भाजपा गोवा की टीम से मुलाकात की. हमारी पार्टी राज्य की सेवा करने के लिए एक बार फिर जनादेश देने के लिए गोवा के लोगों की आभारी है. हम आने वाले वक्त में गोवा की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे.’’

गोवा विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 40 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की. महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन दिया है. भाजपा विधानसभा में सहज स्थिति में दिखायी दे रही है. बहरहाल, भाजपा ने गोवा में सरकार बनाने का अभी तक दावा नहीं जताया है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सावंत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से नयी दिल्ली में आज राष्ट्रीय महासचिव श्री सी टी रवि जी, भाजपा गोवा अध्यक्ष श्री सदानंद शेट तनवड़े जी और संगठन के महासचिव श्री सतीश धौंड जी के साथ मुलाकात की. गोवा विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार सफलता पर प्रधानमंत्री को जानकारी दी. यह भी पढ़ें : West Bengal: जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, तीन बीमार पड़े

प्रधानमंत्री ने भाजपा पर विश्वास फिर से जताने के लिए गोवा के लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और राज्य के विकास के लिए समर्थन देते रहने का आश्वासन दिया.’’ भाजपा सूत्रों ने मंगलवार को बताया था विधायक दल के नेता के चयन के लिए भाजपा की गोवा इकाई के विधायक दल की बैठक बुधवार को होने की संभावना है. विधायक दल का नेता राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनेगा. भाजपा पहले ही केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन को गोवा में विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक नियुक्त कर चुकी है.