Close
Search

West Bengal: लोकप्रिय बांग्ला गायक कबीर सुमन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले तीन दिनों से उन्हें गले में बहुत दर्द और सांस लेने परेशानी है. पिछली रात उनकी स्थिति बिगड़ गयी और उन्हें सोमवार को सुबह अस्पताल लाया गया.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘कबीर सुमन का ऑक्सीजन स्तर 90 है और वह फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.’’

एजेंसी न्यूज Bhasha|
West Bengal: लोकप्रिय बांग्ला गायक कबीर सुमन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
कबीर सुमन (Photo Credits: Facebook)

कोलकाता: लोकप्रिय बांग्ला गायक (Bangla Singer) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व सांसद कबीर सुमन (Kabir Suman) को सांस लेने में गंभीर तकलीफ होने के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सुमन (70) का एसएसकेएम अस्पताल (SSKM Hospital) के वुडबर्न ब्लॉक में इलाज चल रहा है, उन्हें गले में बहुत दर्द और उच्च ज्वर है.  West Bengal Lockdown Extension: पश्चिम बंगाल में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, पाबंदियों के साथ दी गई कुछ छूट

इस सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले तीन दिनों से उन्हें गले में बहुत दर्द और सांस लेने परेशानी है. पिछली रात उनकी स्थिति बिगड़ गयी और उन्हें सोमवार को सुबह अस्पताल लाया गया.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘कबीर सुमन का ऑक्सीजन स्तर 90 है और वह फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.’’

उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर उनका (सुमन का) रैपिड एंटीजन परीक्षण किया और वह निगेटिव आया , डॉ0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%80 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fpopular-bengali-singer-kabir-suman-has-trouble-breathing-admittedr-923091.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">

एजेंसी न्यूज Bhasha|
West Bengal: लोकप्रिय बांग्ला गायक कबीर सुमन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती
कबीर सुमन (Photo Credits: Facebook)

कोलकाता: लोकप्रिय बांग्ला गायक (Bangla Singer) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व सांसद कबीर सुमन (Kabir Suman) को सांस लेने में गंभीर तकलीफ होने के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सुमन (70) का एसएसकेएम अस्पताल (SSKM Hospital) के वुडबर्न ब्लॉक में इलाज चल रहा है, उन्हें गले में बहुत दर्द और उच्च ज्वर है.  West Bengal Lockdown Extension: पश्चिम बंगाल में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, पाबंदियों के साथ दी गई कुछ छूट

इस सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले तीन दिनों से उन्हें गले में बहुत दर्द और सांस लेने परेशानी है. पिछली रात उनकी स्थिति बिगड़ गयी और उन्हें सोमवार को सुबह अस्पताल लाया गया.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘कबीर सुमन का ऑक्सीजन स्तर 90 है और वह फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.’’

उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर उनका (सुमन का) रैपिड एंटीजन परीक्षण किया और वह निगेटिव आया , डॉक्टरों ने उनकी आरटी-पीसीआर जांच भी की है.

अधिकारी ने बताया कि सुमन के उपचार के लिए डॉ. अरूणवा सेणगुप्ता के नेतृत्व में दो सदस्यीय दल बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कबीर सुमन की छाती का सीटी स्कैन, एक्स-रे एवं अन्य जरूरी रक्त परीक्षण भी शीघ्र ही कराये जाएंगे.

एक डॉक्टर ने कहा, ‘‘ हम परीक्षणों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं दी गयी हैं, अब भी उनके गले में दर्द एवं सांस लेने में परेशानी है. उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

IPL Auction 2025 Live
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change