कोलकाता: लोकप्रिय बांग्ला गायक (Bangla Singer) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पूर्व सांसद कबीर सुमन (Kabir Suman) को सांस लेने में गंभीर तकलीफ होने के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सुमन (70) का एसएसकेएम अस्पताल (SSKM Hospital) के वुडबर्न ब्लॉक में इलाज चल रहा है, उन्हें गले में बहुत दर्द और उच्च ज्वर है. West Bengal Lockdown Extension: पश्चिम बंगाल में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, पाबंदियों के साथ दी गई कुछ छूट
इस सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले तीन दिनों से उन्हें गले में बहुत दर्द और सांस लेने परेशानी है. पिछली रात उनकी स्थिति बिगड़ गयी और उन्हें सोमवार को सुबह अस्पताल लाया गया.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘कबीर सुमन का ऑक्सीजन स्तर 90 है और वह फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.’’
उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर उनका (सुमन का) रैपिड एंटीजन परीक्षण किया और वह निगेटिव आया , डॉ0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%80 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fpopular-bengali-singer-kabir-suman-has-trouble-breathing-admittedr-923091.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">