देश की खबरें | दिल्ली में प्रदूषण : भाजपा ने किया आप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, नेताओं ने वितरित किये मास्क

नयी दिल्ली, 19 नवंबर दिल्ली में वायु प्रदूषण के ‘अति गंभीर’ स्तर पर पहुंचने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने मंगलवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और विभिन्न क्षेत्रों में मास्क बांटे।

आनंद विहार में केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी(आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी की आलोचना की तथा दिल्ली सरकार पर प्रदूषण संकट से निपटने में निष्क्रय रहने का आरोप लगाया।

सचदेवा ने दावा किया, ‘‘ दिल्ली के लोग सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि केजरीवाल और आतिशी पंजाब में आप सरकार का बचाव कर रहे हैं, जहां पराली जलाने से राष्ट्रीय राजधानी का दम घुट रहा है। क्षतिग्रस्त सड़कों और धूल ने प्रदूषण की स्थिति को और खराब कर दिया है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार दिल्लीवासियों के लिए आपात स्थिति पैदा करके उनके लिए ‘आपदा’ बन गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्लीवासी आप सरकार की आपराधिक लापरवाही की कीमत चुका रहे हैं।’’

विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि दिल्ली में बिना मास्क के रहना अब जान जोखिम में डालने जैसा है।

इस बीच, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल के साथ कनॉट प्लेस के पालिका बाजार में मास्क बांटे।

तिवारी ने कहा, ‘‘ मैं दिल्ली के तीन करोड़ लोगों के बीच मास्क नहीं बांट सकता लेकिन मैं कुछ लोगों को मास्क देकर कम से कम जागरूकता तो पैदा कर ही सकता हूं...।’’

आईटीओ पर प्रदर्शन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आरोप लगाया कि आप सरकार शहर में लगातार खतरनाक वायु से जूझ रहे लोगों की मदद करने में विफल रही है।

इस बीच, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण के चरम स्तर के कारण ‘एयर प्यूरीफायर’ विफल हो गए हैं, लोगों को अपने घरों के अंदर भी मास्क पहनने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)