Kerala Shocker: केरल के पद्मनाभ मंदिर में सफाई करते समय पुलिस कर्मी की पिस्तौल से चली गोली, किसी को नहीं पहुंचा नुकसान, बड़ा हादसा टला
Representative Image

तिरुवनंतपुरम, 14 जुलाई तिरुवनंतपुरम के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में सोमवार को उस वक्त एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल से गलती से गोली चल गई, जब वह उसकी सफाई कर रहा था.पुलिस ने यह जानकारी दी.हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस कमरे में घटी, जहां मंदिर की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हथियार रखे हुए हैं.ये भी पढ़े:UP Shocker: पिस्तौल खोलते समय चली गोली सिर में लगी, कांस्टेबल की मौत

संदेह है कि गोली उस समय चली जब पुलिसकर्मी अपना काम पूरा करने के बाद ड्यूटी पर तैनात दूसरे व्यक्ति को सौंपने के लिए अपनी पिस्तौल साफ कर रहा था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनावश गोली चलने की जांच की जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)