PM Modi Inaugurate New Project: प्रधानमंत्री मोदी आठ अप्रैल को तमिलनाडु में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
Narendra Modi ( Photo Credit: Facebook)

चेन्नई, सात अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु के दौरे के दौरान चेन्नई हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक एकीकृत टर्मिनल भवन सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पुलिस ने कहा कि यात्रा के मद्देनजर पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पहले से यात्रा की योजना बनाने को कहा गया है क्योंकि यातायात मार्ग में बदलाव किया गया है. अपने आगमन के बाद मोदी नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जिसका पहला चरण पूरा हो चुका है. इससे यात्रियों की संख्या बढ़कर 3.5 करोड़ प्रति वर्ष होने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें:  PM Modi Education Row: प्रधानमंत्री की शिक्षा पर तीखे सवाल, जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी को लिखा खत, पढ़ें पूरा लेटर

मोदी ने एक ट्वीट में कहा था, ‘‘यह चेन्नई के बुनियादी ढांचे के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य होगा. यह संपर्क को बढ़ावा देगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुंचाएगा.’’ चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, नया एकीकृत टर्मिनल 2.20 लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है और तमिलनाडु में बढ़ते हवाई यातायात की जरूरतों को पूरा करेगा.

एकीकृत नए टर्मिनल के उद्घाटन के अलावा, मोदी चेन्नई और कोयम्बटूर के बीच वंदे भारत ट्रेन को यहां डॉ एम जी आर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. दक्षिण रेलवे ने बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिन दोनों शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना बनाई है.

बाद में, मोदी कामराजार सलाई (बीच रोड) पर विवेकानंदर इल्लम में रामकृष्ण मठ के 125वें वार्षिक समारोह में भाग लेंगे और पल्लवरम में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)