भुवनेश्वर, 24 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली स्थित लाल किले में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर केंद्रित रेत की कलाकृति बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सुदर्शन पटनायक की मंगलवार को प्रशंसा की. ओडिशा निवासी कलाकार पटनायक ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘कल मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात थी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले में पहुंचकर पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर केंद्रित मेरी रेत की कलाकृति को देखा और उसकी सराहना की.’’ पराक्रम दिवस पर पटनायक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मनाने के लिए रेत की कलाकृति बनाई थी. यह भी पढ़े: सिद्धरमैया ने कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न देने के फैसले का स्वागत किया
उन्होंने कहा कि सात फुट ऊंची रेत की मूर्ति बनाने में लगभग आठ टन रेत और स्टील के 500 कटोरे का इस्तेमाल किया गया है. पटनायक ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी से मिलना और उनकी सराहना पाना एक गौरवपूर्ण क्षण था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब हम मिले तो प्रधानमंत्री ने ‘जय जगन्नाथ’ कहा था.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)