नयी दिल्ली, 24 सितंबर उत्तरपूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति की एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वह सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है जिससे वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके।
उत्तरपूर्व के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने कहा, '' नंद नगरी में आईटीआई की सामने वाली सड़क पर हुई इस घटना की सूचना रविवार सुबह पांच बजकर करीब 50 मिनट पर मिली।'' उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव मिला है जिसकी उम्र 26-27 वर्ष है।
उपायुक्त ने कहा, '' प्रथमदृष्टया यह ‘हिट एंड रन’ का मामला लग रहा है ,वाहन और उसके चालक का पता नहीं चला है। घटनास्थल पर कोई गवाह भी नहीं मिला है।''
उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हुई है, शव को शवगृह में रखा गया है।
उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अभिषेक शोभना
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)