जयपुर,10 अगस्त राजस्थान में नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी की अंदरूनी लड़ाई और आंतरिक मुद्दों के कारण लोगों को नुकसान उठाना पड़ा।
बेनीवाल ने कहा कि पिछले एक महीन से विधायक होटलों में बंद है और योजनाओं का निष्पादन नहीं हुआ और नौकरशाही हावी रही। इसके चलते जनकल्याण से जुडे काम नही हो सके।
राज्य में बेनीवाल की पार्टी के तीन विधायक हैं। आरएलपी, भाजपा का समर्थन कर रही है ।
उन्होंने दावा किया कि एसओजी और एसीबी जैसी एजेंसियों का दुरूपयोग किया गया जो लोकतांत्रिक प्रणाली के लिये अच्छा संकेत नहीं है।
यह भी पढ़े | Tamil Nadu Mobile Phone Blast: तमिलनाडु में मोबाइल फोन विस्फोट, महिला समेत उसके दो बच्चों की झुलसकर मौत.
बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य में कुछ बड़े नेताओं के आंतरिक गठजोड़ को उजागर किया।
सांसद ने कहा कि आरएलपी ने अपने विधायकों की बैठक मंगलवार को जयपुर में बुलाई है। यदि विधानसभा में शक्ति परीक्षण होता है तो पार्टी के विधायक कांग्रेस के विरूद्ध मतदान करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)