COVID-19 Updates: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान आने वालों को लानी होगी कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट
राजस्थान सरकार ने महाराष्ट्र और केरल से आने वाले लोगों के लिये कोरोना आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट (नेगेटिव) साथ लाना अनिवार्य कर दिया है. इन दोनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या में बढोतरी को देखते हुए यह फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को यहां हुई कोरोना समीक्षा बैठक में यह निर्णय किया गया. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये मार्च के पहले सप्ताह से फिर से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
जयपुर, 25 फरवरी. राजस्थान सरकार ने महाराष्ट्र और केरल से आने वाले लोगों के लिये कोरोना आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट (नेगेटिव) साथ लाना अनिवार्य कर दिया है. इन दोनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या में बढोतरी को देखते हुए यह फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को यहां हुई कोरोना समीक्षा बैठक में यह निर्णय किया गया. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये मार्च के पहले सप्ताह से फिर से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
गहलोत ने ट्वीट किया ‘‘महाराष्ट्र व केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट (नेगेटिव) साथ लाना अनिवार्य होगा, साथ ही मार्च के पहले सप्ताह से पुनः जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय किया गया है.'' यह भी पढ़ें-COVID-19 Updates in Rajsthan: राजस्थान में एक दिन सवा लाख कर्मियों को लगाया गया कोरोना वायरस का टीका
इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें और किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण को लेकर कोई डर की बात नहीं है, जिन लोगों का नंबर आ रहा है वे टीका लगवाएं और डरें नहीं.