अधिकारियों ने बताया कि अग्रिम पंक्ति के 1,22,030 कर्मियों को और 337 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि विभाग ने लक्ष्य के करीब 95 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया है.
स्वास्थ्य सचिव के अनुसार बुधवार को 687 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है.
राज्य में अब तक 7,44,632 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 15334 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई है. यह भी पढ़े: COVID-19 Updates in Rajsthan: राजस्थान में कोरोना का प्रकोप जारी, कोविड-19 के 689 नए मामले आए सामने, 7 लोगों ने गंवाई जान
बता दें की राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार तक 60 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,065 हो गई है. राजस्थान में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,19,065 हो गई जिसमें 1257 सक्रीय मामले हैं.