नयी दिल्ली, 25 नवंबर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और कहा कि उनके इस्तीफे से जुड़ी बातें अफवाह हैं तथा उन्होंने चुनाव नतीजों से जुड़ी शंका के बारे में बात की है।
पटोले ने यह भी कहा कि चुनाव नतीजों को लेकर सामूहिक जवाबदेही है तथा आने वाले दिनों में इस परिणाम पर चर्चा की जाएगी।
खरगे से मुलाकात के बाद पटोले ने संवाददाताओं से कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है या उनसे त्यागपत्र मांगा गया है तो पटोले ने कहा, ‘‘ये अफवाहें हैं, इसमें कोई तथ्य नहीं है। ये हम लोगों की सामूहिक जवाबदेही है। इस पर मंथन होगा।’’
उनका कहना था, ‘‘मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य नेता विधानसभा चुनाव के दौरान मैदान में थे। हमें यकीन था कि महा विकास आघाडी के पक्ष में माहौल है, यहां तक कि लोगों को भी यह विश्वास था।’’
पटोले का कहा, ‘‘अगर मैं नांदेड़ की बात करूं तो यहां लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनाव एक ही दिन हुए थे। इस लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीट पर हमारे उम्मीदवार थे। लोकसभा सीट हम जीत गए, लेकिन विधानसभा की कोई सीट नहीं जीत सके।’’
उन्होंने सवाल किया कि इतना फर्क कैसे हो सकता है?
प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग कह रहे हैं कि उनके वोटों से यह सरकार नहीं आई है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए चिंता का विषय है। खरगे जी ने भी इस बात को लेकर चिंता जताई।’’
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के हाल में घोषित नतीजों में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखने में सफल रहा है। इस गठबंधन के घटक दलों में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 132 सीट, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 57 और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 41 सीट हासिल हुईं।
विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के तीनों घटक दल राकांपा (शरदचंद्र पवार), कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) सामूहिक रूप से राज्य की कुल 288 विधानसभा सीट में से केवल 46 पर ही जीत हासिल कर सके।
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)