मुंबई, पांच दिसंबर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने बृहस्पतिवार को भाजपा नेता की राजनीतिक सफलता के लिए धैर्य एवं दृढ़ता को मुख्य गुण बताया.
उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि फडणवीस के छठी बार विधायक बनने और तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर उन्हें खुशी है, लेकिन जनादेश के प्रति जिम्मेदारी का अहसास भी है.
अमृता ने कहा, ‘‘धैर्य और दृढ़ता ही मुख्य गुण हैं, जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस को इस मुकाम तक पहुंचाया है.’’
Maharashtra: विभागों को लेकर बनी सहमति, CM देवेंद्र फडणवीस बोले मंत्रिमंडल में नहीं होगा बड़ा बदलाव.
महाराष्ट्र के 2014-2019 तक मुख्यमंत्री रहे फडणवीस ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘मी पुन्हा येईं’ (मैं फिर आऊंगा) का नारा दिया था. हालांकि, 2019 में 105 सीट मिलने और शिवसेना के साथ भाजपा का गठबंधन टूटने के कारण वह मुख्यमंत्री के रूप में वापस नहीं आ सके थे.
हालांकि, उस समय राकांपा के अजित पवार गुट के समर्थन से बनी सरकार में फडणवीस का मुख्यमंत्री का कार्यकाल 80 घंटे का रहा, जिसमें अजित उपमुख्यमंत्री थे. महाराष्ट्र में 2022 में महा विकास आघाडी सरकार गिरने के बाद भी वह मुख्यमंत्री नहीं बन सके क्योंकि एकनाथ शिंदे ने शीर्ष पद संभाला था.
फडणवीस का ‘मी पुन्हा येईं’ नारे को लेकर मजाक भी उड़ाया गया था. स्थानीय आजाद मैदान में भाजपा नेता द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘जय जय श्री राम’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. रायगढ़ जिले के पनवेल से आईं आशा सातारकर ने पीटीआई- से कहा, ‘‘हम पिछले कुछ साल से इस दिन का इंतजार कर रहे थे, और आखिरकार सपना सच हो गया. अब हमारी पसंद की सरकार है."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)