Maharashtra: विभागों को लेकर बनी सहमति, CM देवेंद्र फडणवीस बोले मंत्रिमंडल में नहीं होगा बड़ा बदलाव
Eknath Shide, Devendra Fadnavis | PTI

मुंबई: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता और बोलीवुड अभिनेता शामिल हुए. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम फडणवीस ने पहली बार मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महायुति की गठबंधन वाली सरकार में विभागों को लेकर सहमति बन गई है और उनके मंत्रिमंडल में ज्यादा बदलाव नहीं होगा.

Maharashtra: महायुती में मंत्रिमंडल में पदों के लिए खींचतान? शिंदे के सामने अब विधायकों को खुश रखने की चुनौती.

कैबिनेट विस्तार और विभागों के बंटवारे पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "किसको क्या मंत्रालय मिलेगा, यह तीनों मिलकर तय करेंगे और यह अंतिम चरण में है. पिछली सरकार में मंत्रियों के काम का आकलन किया जा रहा है और उसी आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा."

हमने पोर्टफोलियो लगभग तय कर लिया है: देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने पोर्टफोलियो लगभग तय कर लिया है, कुछ बचा हुआ है, हम वह भी कर लेंगे. निवर्तमान महायुति सरकार की तुलना में विभागों में कुछ बदलाव होगा. कोई बड़ा बदलाव नहीं. मैं नदी कनेक्शन परियोजना पर ध्यान केंद्रित करूंगा. मेरा पहला हस्ताक्षर Bone Marrow ट्रांसप्लांट के लिए 5 लाख रुपये की चिकित्सा सहायता देने पर था.

सरकार बनाने में कोई देरी नहीं हुई

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं नहीं मानता कि सरकार बनाने में कोई देरी हुई है. इससे पहले भी 2004 में करीब 12-13 दिन की देरी हुई थी. 2009 में करीब 9 दिन की देरी हुई थी. हमें समझना होगा कि जब गठबंधन सरकार होती है तो कई फैसले लेने पड़ते हैं. गठबंधन सरकार में बहुत बड़े पैमाने पर सलाह-मशविरा करना पड़ता है. हमने वह सलाह-मशविरा कर लिया है.

सीएम फडणवीस ने कहा कि मुंबई विधानसभा 9 दिसंबर को प्रस्तावित है. पहले स्पीकर का चुनाव. नागपुर विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार. हमने विभागों पर लगभग फैसला कर लिया है.

फडणवीस ने स्वीकार किया कि इस बार मिले जनादेश ने उन पर जिम्मेदारियों का दबाव बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा, "लोगों का जो प्यार और विश्वास हमें मिला है, वह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है. उम्मीदें बड़ी हैं, और जब उम्मीदें बड़ी होती हैं, तो चुनौतियां भी उतनी ही बड़ी होती हैं. यह दबाव मैं महसूस कर रहा हूं."