देश की खबरें | पानी के तेज़ बहाव के कारण पुल का एक हिस्सा ध्वस्त, कई लोगों के डूबने की आशंका
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अररिया, 25 अगस्त बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट थाना अंतर्गत महलगाओं और उदाहट के बीच सड़क पर बने एक पुल के एक हिस्से के मंगलवार की दोपहर पानी के तेज बहाव के कारण अचानक ढह जाने से पुल से गुजर रहे एक ट्रेक्टर एवं साइकिल सवार तथा पैदल गुजर रहे लोगों में से कुछ के डूब जाने की आशंका जतायी जा रही है।

अररिया के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने बताया की इस हादसे डूबे लोगों की तलाश स्थानीय गोताखोरों द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़े | Neelakantha Bhanu Prakash: 20 साल के नीलकंठ भानु प्रकाश बने दुनिया के सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर, जीता गोल्ड मेडल (Watch Video).

उन्होंने कहा की एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को पडोसी जिला पूर्णिया से बुलाया गया है जो कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंच जायेंगे।

प्रशांत ने बताया की रात्रि होने के कारण अभी तक किसी व्यक्ति के मरने या हताहत होने की पुष्टि नहीं की सकती है ।

यह भी पढ़े | NEET 2020, JEE (Main) Exam Date And Schedule: NEET की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET (UG) की परीक्षा 13 सितंबर को होंगी आयोजित.

सूत्रों ने बताया कि पुल के एक हिस्सा के ढह जाने के कारण बरका नदी में गिर गए कई लोग तैर कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए हैं ।

अररिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने कहा कि करीब 200 फुट लंबा यह पुल लगभग 20 साल पुराना है ।

सं अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)