JEE and NEET Exam 2020: कोरोना महाममारी के बीच छात्रों के साथ ही राजनीतिक पार्टी के नेताओं की मांग थी कि देश में जेईई मैन (JEE (Main) की 1 से 6 सितंबर से और (NEET (UG) की परीक्षा जो 13 सितंबर से आयोजित होने जा रही है. उसे कोरोना महामारी के हालत को सही होने तक टाला दिया जाये. लेकिन मंगवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि दोनों परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तारीख पर ही होंगी.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि NEET की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET (UG) की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होंगी. NTA की तरफ से जारी इस नोटिफिकेशन के बाद यह साफ हो गया है. JEE (Main) और NEET (UG) की परीक्षाओं को लेकर छात्र के साथ राजनीतिक पार्टिया भले ही कोरोना महामारी के चलते परीक्षा को स्थगित किये जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन दोनों परीक्षाएं अब स्थगित नहीं होगी बल्कि निर्धारत तारीख पर ही होंगी. . यह भी पढ़े: JEE And NEET Exams Guidelines: जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा से पहले NAT ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों को करना होगा इन नियमों का पालन
National Testing Agency (NTA) says, JEE (Main) and NEET (UG) exams will be held on the dates announced earlier, which are 1st to 6th September and 13th September respectively. pic.twitter.com/TUwxjxn0tl
— ANI (@ANI) August 25, 2020
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कोरोना वायरस प्रकोप का हवाला देते हुए दोनों प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वायरस के प्रकोप के बावजूद जीवन गुजर रहा है और सितंबर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के फैसले में दखल देकर वह छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकता है.