भारत हुनरमंदो का देश है. भारत में ऐसे लोग भी हैं जिनकी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया मानती है. उनके टैलेंट की कदर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में होती है. इसी कड़ी में एक और भारतीय का नाम जुड़ गया है. जिसे लोग फार्स्ट ह्यूमन कैलकुलेटर (Fastest Human Calculator) के नाम से पुकार रहे हैं. दरअसल हैदराबाद के रहने 20 साल के नीलकंठ भानु प्रकाश (Neelakantha Bhanu Prakash) ने लंदन में हाल ही में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड (London’s Mind Sports Olympiad ) में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है. जब पूरा देश 15 अगस्त को आजादी का जश्न मना रहा रहा था, ठीक उसी दिन माइंड स्पोर्ट्स ओलंपिक (MSO), लंदन 2020 में नीलकंठ भानु प्रकाश ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में 13 देश शामिल हुए थे. जिसमें एक से बढ़कर एक 29 धुरंधर शामिल थे. उनकी उम्र 57 साल तक थी. लेकिन नीलकंठ भानु प्रकाश ने सभी को मात देकर गोल्ड मेडल हासिल कर लिया. इस प्रतियोगिता में हाई लेवल की क्षमता प्रदर्शित की गई और इन सभी में नीलकंठ भानु प्रकाश ने 65 अंकों के स्पष्ट अंतर से जीत हासिल की. इसी सवर्ण पदक को जीतने के बाद नीलकंठ भानु प्रकाश दुनिया में सबसे तेज मानव कैलकुलेटर बन गए हैं.
देखें VIDEO:-
Hyderabad's @bhanuprakashjn makes India proud at Mental Calculation World Championship. Watch the world's fastest human calculator, as he speaks to @kitaab31#Hyderabad pic.twitter.com/ZMHguMW3KT
— India Ahead News (@IndiaAheadNews) August 25, 2020
नीलकंठ भानु प्रकाश दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेन कॉलेज से गणित से स्नातक कर रहे हैं. नीलकंठ भानु प्रकाश कहते हैं कि कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करा चुके हैं. नीलकंठ भानु प्रकाश गर्व से साथ कहते हैं कि मेरा दिमाग कैलकुटेर से तेज गति से चलता है. इतना ही नहीं नीलकंठ भानु प्रकाश कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान जब देश में लॉकडाउन लगा तो उन्होंने 8वीं से लेकर 12 वीं तक के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस भी देना शुरू किया है. उनका कहना है कि लोगों के मन से गणित का भय दूर करना मेरा पहला काम है.
भारत हुनरमंदो का देश है. भारत में ऐसे लोग भी हैं जिनकी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया मानती है. उनके टैलेंट की कदर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में होती है. इसी कड़ी में एक और भारतीय का नाम जुड़ गया है. जिसे लोग फार्स्ट ह्यूमन कैलकुलेटर (Fastest Human Calculator) के नाम से पुकार रहे हैं. दरअसल हैदराबाद के रहने 20 साल के नीलकंठ भानु प्रकाश (Neelakantha Bhanu Prakash) ने लंदन में हाल ही में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड (London’s Mind Sports Olympiad ) में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है. जब पूरा देश 15 अगस्त को आजादी का जश्न मना रहा रहा था, ठीक उसी दिन माइंड स्पोर्ट्स ओलंपिक (MSO), लंदन 2020 में नीलकंठ भानु प्रकाश ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में 13 देश शामिल हुए थे. जिसमें एक से बढ़कर एक 29 धुरंधर शामिल थे. उनकी उम्र 57 साल तक थी. लेकिन नीलकंठ भानु प्रकाश ने सभी को मात देकर गोल्ड मेडल हासिल कर लिया. इस प्रतियोगिता में हाई लेवल की क्षमता प्रदर्शित की गई और इन सभी में नीलकंठ भानु प्रकाश ने 65 अंकों के स्पष्ट अंतर से जीत हासिल की. इसी सवर्ण पदक को जीतने के बाद नीलकंठ भानु प्रकाश दुनिया में सबसे तेज मानव कैलकुलेटर बन गए हैं.
देखें VIDEO:-
नीलकंठ भानु प्रकाश दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेन कॉलेज से गणित से स्नातक कर रहे हैं. नीलकंठ भानु प्रकाश कहते हैं कि कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करा चुके हैं. नीलकंठ भानु प्रकाश गर्व से साथ कहते हैं कि मेरा दिमाग कैलकुटेर से तेज गति से चलता है. इतना ही नहीं नीलकंठ भानु प्रकाश कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान जब देश में लॉकडाउन लगा तो उन्होंने 8वीं से लेकर 12 वीं तक के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस भी देना शुरू किया है. उनका कहना है कि लोगों के मन से गणित का भय दूर करना मेरा पहला काम है.