पेरिस, सात सितंबर भारत के पैरा साइकिलिस्ट अरशद शेख और ज्योति गडेरिया ने शनिवार को यहां पुरुष और महिला रोड रेस सी1-3 स्पर्धा में शीर्ष खिलाड़ियों से एक लैप से पीछे रहकर बिना किसी पदक के पेरिस पैरालंपिक में अपना अभियान खत्म किया।
महिलाओं की रेस में ज्योति गडेरिया 15वें स्थान पर रहीं।
जापान की कीको सुगिउरा ने स्वर्ण पदक जीता जबकि स्विट्जरलैंड की फ्लूरिना रिग्लिंग ने रजत और अमेरिका की क्लारा ब्राउन ने कांस्य पदक जीता।
पुरुषों की रेस में अरशद शेख 28वें स्थान पर रहे।
ब्रिटेन के फिनले ग्राहम ने स्वर्ण पदक जीता जबकि फ्रांस के थॉमस पेरोटन डार्टेट और एलेक्जेंडर लेउटे ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता।
ज्योति और शेख दोनों पहले रोड टाइम ट्रायल सी2 स्पर्धा में संघर्ष करते हुए क्रमशः 16वें और 11वें स्थान पर रहे। दोनों ही फाइनल में नहीं पहुंच पाए।
ज्योति सी1-3 टाइम ट्रायल और परस्यूट क्वालीफायर में 11वें और 10वें स्थान पर रहीं जबकि शेख 17वें और नौवें स्थान पर रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)