मुंबई, 22 मार्च: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने सोमवार को महाराष्ट्र होमगार्ड (Maharashtra Homeguard) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सिंह दोपहर में दक्षिण मुंबई स्थित होमगार्ड कार्यालय पहुंचे लेकिन उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई बातचीत नहीं की. यह भी पढ़े: हिरेन मामला: महाराष्ट्र एटीएस ने पूर्व पुलिसकर्मी और एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया, वाजे को मुख्य आरोपी बताया
इसके कुछ दिन बाद सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे और अन्य पुलिस अधिकारियों को प्रतिमाह सौ करोड़ रुपये की उगाही करने का निर्देश दिया था.
देशमुख ने इन आरोपों का खंडन किया है। एनआईए विस्फोटकों से लदे वाहन मामले की जांच कर रही है.