हिरेन मामला: महाराष्ट्र एटीएस ने पूर्व पुलिसकर्मी और एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया, वाजे को मुख्य आरोपी बताया
मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वझे (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 21 मार्च:  व्यवसायी मनसुख हिरन (Mansukh hiren) की कथित हत्या के मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने एक पुलिसकर्मी और एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारी सचिन वाजे (Sachin Waje) ने अपराध में मुख्य भूमिका निभाई थी और वह मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आए हैं. यह भी पढ़े:  Maharashtra: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,535 नए मामले सामने आए, 99 की मौत

उन्होंने कहा कि शनिवार देर रात गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और सट्टेबाज नरेश गौर के रूप में हुई है. अधिकारी ने दिन में सट्टेबाज का नाम नरेश धरे बताया था लेकिन बाद में उसका नाम नरेश गौर बताया गया.

उन्होंने बताया कि शिंदे 2006 के लाखन भैया फर्जी मुठभेड़ मामले का दोषी है और वह पिछले ही साल फर्लों पर जेल से रिहा हुआ था. उसके बाद से ही शिंदे वाजे के संपर्क में था.

अधिकारी ने ‘‘पीटीआई-’ को बताया कि प्रथमदृष्टया शिंदे ने हिरन को उपनगर कांदीवली से चार मार्च को फोन किया था और स्वयं को ‘‘तावड़े साहब’’ बताया था. इसके एक दिन बाद ही हिरन का शव बरामद हुआ था.