पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में सोमवार को गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ तड़के साढ़े तीन बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के पुंछ जिले के कृष्णागति सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।’’
प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंह तोड़ जवाब दे रही और आखिरी रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी थी।
उन्होंने कहा ‘‘ इसके बाद सुबह करीब साढ़े पांच बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’’
अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से पाकिस्तान एक दिन में तीन से चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।
इस साल पाकिस्तान 800 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)