नई दिल्ली: ओडिशा (Odisha) में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) को जारी रखने की मांग को लेकर दायर की गई 4 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होने वाली है. दरअसल, पुरी में भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) की रथ यात्रा पर लगी रोक को हटाने के लिए दर्जन भर याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई हैं, जिनमें से एक याचिका एक मुस्लिम युवक की भी शामिल है. आज (सोमवार) सुप्रीम कोर्ट की सिंगल जज बेंच 18 जून के अपने पहले आदेश को संशोधित करने की मांग करने वाली चार याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. बता दें कि कोर्ट ने कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के प्रकोप को देखते हुए पुरी और ओडिशा के अन्य सभी स्थानों पर आयोजित होने वाली वार्षिक रथ यात्रा पर रोक लगा दी थी.
जगन्नाथ रथ यात्रा पर लगी रोक को हटाने के लिए दायर की गई याचिका में कहा गया है कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा सदियों पुरानी परंपरा है और इससे करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. याचिकाकर्ताओं की मांग है कि पुरी की मुख्य रथ यात्रा को निकालने की इजाजत दी जाए. इस यात्रा में लाखों लोगों के बजाय 500-600 श्रद्धालुओं को शामिल होने की अनुमति दी जाए, ताकि कोरोना बचाव संबंधी सभी दिशानिर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन किया जा सके.
देखें ट्वीट-
Supreme Court's single-judge bench will hear today four petitions seeking modification of its earlier order of June 18, which had stayed the annual 'Rath Yatra' in Puri and all other places in Odisha, due to COVID19 pandemic.
(file pic) pic.twitter.com/DmbC5GI42T
— ANI (@ANI) June 22, 2020
बता दें कि बीते गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संकट के चलते ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने पर रोक लगा दी थी. इस यात्रा का आयोजन 23 जून को होना था, जिसमें 10 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के इकट्ठा होने की संभावना थी.ज्ञात हो कि जगन्नाथ रथ यात्रा का कार्यक्रम करीब 10 दिनों तक चलता है. यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2020 Update: कोरोना संकट के चलते सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा की जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा पर लगाई रोक
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते एक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि ओडिशा सरकार भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पर रोक लगाने के आदेश पर फैसला नहीं ले पा रही है. राज्य में रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर है, जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठा हो सकती है. कोरोना संकट के दौरान रथ यात्रा में लाखों लोगों के शामिल होने से कोविड-19 महामारी तेजी से फैल सकती है.