
मेंढर/जम्मू, 5 जून : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक बुजुर्ग व्यक्ति को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद पकड़ा गया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पीओके के बट्टल गांव निवासी 72 वर्षीय मुनीर हुसैन के रूप में हुई है.
अधिकारियों के अनुसार उसे मंगलवार शाम मेंढर उप-मंडल के मनकोट सेक्टर में घोरा चौकी के पास नांगी टकराई अग्रिम क्षेत्र से हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि सेना के गश्ती दल ने हुसैन को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा जो निहत्था था. जब उसे रुकने के लिए कहा गया तो उसने भागने की कोशिश की. यह भी पढ़ें : Bihar Politics: बिहार में NDA की जीत का श्रेय PM मोदी और CM नीतीश कुमार को जाता है; दिल्ली आने से पहले बोले चिराग पासवान (Watch Video)
उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई. उन्होंने बताया कि व्यक्ति से प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि वह अनजाने में नियंत्रण रेखा पार कर गया होगा.