लाहौर, 12 नवंबर : पाकिस्तान में नौ मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमलों के सिलसिले में पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई)के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. खान फिलहाल जेल में बंद हैं.
लाहौर पुलिस ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘हमने शनिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में लाहौर कोर कमांडर हाउस और (कथित तौर पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बेटे के स्वामित्व वाले) अस्करी टॉवर पर हमलों में वांछित 105 पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.’’ बयान में कहा गया है कि लगभग 1,000 पीटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है जो नौ मई के हमलों के सिलसिले में गिरफ्तारी से बच गए थे.
नौ मई को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के परिसर से पाकिस्तान रेंजर्स ने खान को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिन्ना हाउस (लाहौर कोर कमांडर हाउस), मियांवाली एयरबेस और फैसलाबाद में आईएसआई भवन समेत एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की थी. रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) पर भी पहली बार भीड़ ने हमला किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)