PIA: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने फर्जी डिग्री, गबन मामले में 63 कर्मचारियों को किया बर्खास्त
पीआईए विमान (Photo Credits: wikimedia commons)

इस्लामाबाद:-  पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने फर्जी डिग्री, गबन और ड्यूटी से नदारद रहने के चलते अपने 63 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया. इसमें पांच पायलट भी शामिल हैं.  पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला खान ने कहा कि जिन पांच पायलटों को हटाया गया है उनके पास जाली लाइसेंस था. सभी कर्मचारियों को कानूनी तरीके से हटाया गया है.  खान ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा कि 28 कर्मचारियों को फर्जी शैक्षिक डिग्री, 27 को नोटिस दिए जाने के बावजूट ड्यूटी से नदारद रहने के लिए हटाया गया है. इसके अलावा दो कर्मचारियों को गबन के आरोपों पर और एक कर्मचारी को अयोग्य होने के चलते हटाया गया है.

पीआईए ने काम के लिए मना करने से चार कर्मचारियों को पदावनत किया है. वहीं मानक परिचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने के लिए तीन कर्मचारियों की वेतनवृद्धि को रोक दिया है. पिछले महीने संघीय कैबिनेट के आदेश पर कंपनी ने 17 पायलटों को बर्खास्त कर दिया था.  इसमें 12 विमान कैप्टन और पांच सहयोगी कैप्टन (फर्स्ट ऑफीसर) थे.

इससे पहले ‘डॉन’ अखबार ने खबर दी थी कि ये उन 262 पायलटों में शामिल हैं, जिन्हें संदिग्ध लाइसेंस रखने के कारण ड्यूटी से हटा दिया गया है और पिछले महीने विमानन मंत्रालय ने उनके खिलाफ जांच शुरू की है. 28 अन्य पायलटों के लाइसेंस पहले ही रद्द कर दिए गए हैं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)