
कराची, 11 फरवरी पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। चयनकर्ताओं ने कुछ खिलाड़ियों को शामिल करने को लेकर व्यापक आलोचना के बाद टीम की समीक्षा की।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज खुशदिल शाह और ऑलराउंडर फहीम अशरफ के चयन की आलोचना के बाद 15 सदस्यीय टीम की समीक्षा की।
पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि अंतिम समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति द्वारा बदलाव करने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो रही है।
सूत्र ने कहा, ‘‘वही 15 खिलाड़ी आगामी (चैंपियंस ट्रॉफी) टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे और अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो आईसीसी के टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार विकल्प चुना जाएगा।’’
पाकिस्तान की चैंपियन्स ट्रॉफी टीम की कुछ पूर्व खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने एक से अधिक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज नहीं रखने और सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद को चुनने के लिए कड़ी आलोचना की थी।
पाकिस्तान की चैंपियन्स ट्रॉफी टीम: मुहम्मद रिजवान (कप्तान) बाबर आजम, फखर जमां, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन और हारिस राउफ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)