देश की खबरें | पाक सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में गोलाबारी की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 21 अगस्त पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में भारी गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | NEET 2020, JEE Won’t be Postponed: नीट और जेईई एग्जाम नहीं होंगी स्‍थगित, तय समय पर होगी परीक्षा, रिपोर्ट.

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, "आज शाम लगभग 18:30 बजे पाकिस्तानी सेना ने अकारण संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और फिर मोर्टार से गोले दागे।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़े | DK Shivakumar: कर्नाटक कांग्रेस प्रेजिडेंट डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, फोन टेपिंग की शिकायत की.

पुंछ जिले में गोलाबारी के कारण 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।

इसी महीने पहले भी पाकिस्तान ने संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करते हुए राजौरी सेक्टर में गोलाबारी की थी जिसमें एक जवान भी शहीद हो गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)