DK Shivakumar: कर्नाटक कांग्रेस प्रेजिडेंट डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, फोन टेपिंग की शिकायत की
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (Photo Credit-ANI)

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर (Bengaluru Police Commissioner ) को पत्र लिखकर फोन टेपिंग की शिकायत की है. उन्होंने मामले की जांच करने को कहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें शक है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है. इस मामलें की जांच के लिए उन्होंने कमिश्नर से शिकायत की है. वहीं गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने डीके शिवकुमार के दावे को नकार दिया है. वहीं डीके शिवकुमार ने कहा है कि उन्हें कुछ दिनों से कॉल में दिक्कत आ रही थी. उन्होंने कहा कि मैं किसी पर भी सीधे आरोप नहीं लगा रहा हूं. सबूत आने के बाद कहेंगे. यही कारण है कि उन्होंने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच करने को कहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि कर्नाटक में एक जिम्मेदार सरकार है. फोन टैप करने का कोई सवाल नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि अगर वे अपने पार्टी के नेताओं से बात करना चाहते हैं और कॉल में दिक्कत आ रही है तो उन्हें फोन कंपनियों से बात करनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले डीके शिवकुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर बेंगलुरु दंगे की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया था.

ANI का ट्वीट:- 

डीके शिवकुमार और येदियुरप्पा की सरकार अक्सर आमने सामने रहती है. डीके शिवकुमार कई मुद्दों पर कर्नाटक की सरकार पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कोरोना मरीजों की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने येदियुरप्पा सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कोरोना से मृत शख्स के शव को सायकिल पर लेकर जाना पड़ा. येदियुरप्पा की सरकार ने मृतक के लिए एंबुलेंस क्यों नहीं मुहैया कराई गई.