
आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE ) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET ) परीक्षा के आयोजन पर उठने वाले सारे अटकलों पर विराम लग गया. नीट और जेईई और एग्जाम (NEET and JEE 2020) की परीक्षा अपने सही समय पर होगा. Bar & Bench वेबसाइट के मुताबिक केंद्रीय एजुकेशन सेक्रेटरी (Education Secretary) अमित खरे (Amit Khare) ने इस बात की जानकारी देते कहा कि परीक्षा नहीं टाले जाएंगे. दरअसल छात्रों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वर्तमान हालात परीक्षा आयोजित करने जैसे नहीं है. वहीं छात्रों के समर्थन में कई नेता भी सामने आए थे. जिन्होंने कहा था कि जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करना चाहिए.
छात्रों का समर्थन करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग केंद्र सरकार से कर चुके है. वहीं, सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा ((JEE ) को दिवाली तक स्थगित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय को निर्देश देने की मांग कर चुक हैं.
गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कोरोना वायरस प्रकोप का हवाला देते हुए दोनों प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी थी. सुप्रीद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद